Tuesday, September 25, 2018

पीएम ने किया सिक्किम के पहले और देश के 100वें एयरपोर्ट का उद्घाटन, हैरान कर देंगी खूबियां

इस मौके पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हए उन्होंने कहा कि आज का दिन सिक्किम के लिए ऐतिहासिक दिन होने के साथ ही देश के लिए भी एक महत्वपूर्ण दिन है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पाक्योंग हवाई अड्डे के साथ ही देश में हवाई अड्डों की कुल संख्या बढक़र सौ हो गयी है।


advertisement:


मोदी ने कहा कि पाक्योंग हवाई अड्डा सिक्किम के लिए हवाई संपर्क सेवा को सुगम बनाएगा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि यह आम आदमी के लिए उपयोगी बन सके, हवाई अड्डे को उड़ान योजना का हिस्सा बनाया गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के सौ हवाई अड्डों में से 35 हवाई अड्डों का परिचालन पिछले चार वर्षों के दौरान हुआ।  बता दें कि वर्ष 2009 में इस ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे की आधारशिला रखी गई थी, जिसके तकरीबन 9 साल बाद सिक्किम का यह सपना पूरा हुआ। यह एयरपोर्ट गंगटोक से करीब 33 किलोमीटर की दूरी पर है।

एयरपोर्ट की खासियत

यह सिक्किम का पहला और भारत का 100वां एयरपोर्ट है।

पाक्योंग एयरपोर्ट समुद्र तल से 4,500 फीट की ऊंचाई पर बना है।

इस हवाई अड्डे को वर्ष 2008 में मंजूरी मिली थी।

यह एयरपोर्ट 206 एकड़ में फैला है। इसमें जियोटेक्निकल इंजिनियरिंग का इस्तेमाल किया गया है।

यहां की मिट्टी में एयरपोर्ट की जरूरतों के हिसाब से बदलाव किए गए हैं।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण अधिकारी के मुताबिक, पाकयोंग हवाई अड्डे का निर्माण लगभग 600 करोड़ रुपये में हुआ।

गंगटोक से इस हवाई अड्डे की दूरी 33 किलोमीटर है।

पाक्योंग हवाई अड्डा के निर्माण में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आई है।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2IeaBTV

No comments:

Post a Comment