उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रही दुष्कर्म और अपराध की घटनाएं अब रूकने का नाम नहीं ले रही है और एक ऐसा ही गंभीर मामला गोरखपुर जिले में सामने आया है। यहां एक महिला के साथ पुलिसकर्मी ने कथित रूप से दुष्कर्म किया और फिर उसे जान से मारने की कोशिश की। इस संदर्भ में पीडि़त महिला के पिता ने पुलिसकर्मी और उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आपको बता दे की मामला गौरखपुर जिले के पीपीगंज इलाके का बताया जा रहा है।
पीपीगंज इलाके में एक महिला ने पुलिसकर्मी और उसके परिजनों के खिलाफ दुष्कर्म करने एवं हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह बताया है कि राजाबारी गांव निवासी और पुलिस विभाग में पुलिसकर्मी के पद पर तैनात अमरमणि यादव और उनके परिजनों पर दुष्कर्म और हत्या की कोशिश सहित अन्य धाराओं में गुरुवार की रात महिला ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने यह बताया कि इलाके के एक गांव की युवती की तीन साल पहले पढ़ाई के दौरान अमरमणि से मुलाकात हुई थी और दोनों की नजदीकी बढऩे पर युवती को शादी का झांसा देकर वह उसे घर में ही रखने लगा। युवती के परिवार वाले भी इस रिश्ते से रजामंद थे, मगर अब पुलिसकर्मी शादी से इंकार करने लगा और युवती की गला दबाकर हत्या की कोशिश भी की गई। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दे की आरोपी पुलिसकर्मी गाजीपुर जिले में तैनात बताया गया है।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2QjAftZ
No comments:
Post a Comment