Sunday, December 23, 2018

राम मंदिर नहीं, विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा 2019 का चुनाव: नितीश कुमार

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनावो से पहले एनडीए ने बिहार में सीट सहमति बना ली है| बीजेपी और जेडीयू को 17-17 सीटें मिली है जबकि लोजपा को 6 सीटें मिली है| सहमति के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितीश कुमार ने कहा की आगामी लोकसभा चुनाव राम मंदिर या किसी धर्म नहीं बल्कि विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा| राम मंदिर का मुद्दा कोर्ट में ही हल होना चहिये|


advertisement:


विकास के लिए प्रतिबद्ध– रविवार को 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बिहार एनडीए में सीट बंटवारे के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी राय है कि राम मंदिर मामले को कोर्ट के फैसले के जरिए हल किया जाना चाहिए, इस दौरान नीतीश कुमार ने बिहार के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी जताई, उन्होंने कहा, ‘हम बिहार में विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं|’

जाहिर है की आगामी लोकसभा चुनावो से पहले एनडीए में काफी उठापठक मची हुई थी| यह बिहार की वजह से थी जहाँ एनडीए में सीट बटवारे को लेकर समझौता नहीं हो पा रह था लेकिन अब हो गया है| इसके बाद सभी के चेहरे खिले दिखे और इसके साथ बीजेपी ने ये भी तय किया है की वो लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पासवान को राज्यसभा भी भेजेगे| 

 



from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2QODld6

No comments:

Post a Comment