Sunday, December 23, 2018

एक क्लिक में जानिए आज के सभी प्रमुख समाचार (23/12/2018)

प्रमुख समाचार (23/12/2018)

राहुल गाँधी एंड कंपनी को नागरिकों नहीं बल्कि घुसपैठियों की चिंता है: अमित शाह


advertisement:


आगामी लोकसभा चुनावो से पहले बीजेपी एक बार फिर से एनआरसी का मुद्दा उठाने लगी है और कांग्रेस को घेरने में लगी है| रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बूथ सम्मलेन को संबोधित किया जहाँ उन्होंने कहा की राहुल गाँधी और उनकी कंपनी के लोगों को आम जनता की चिंता नहीं है| बल्कि उन लोगो की है जो ब्लास्ट करते है| जो घुसपैठ करते है उन्हें बचाने के लिए अभी राहुल गाँधी और उनकी कंपनी संसद में हंगामा करने लगेगे|

राम मंदिर नहीं, विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा 2019 का चुनाव: नितीश कुमार

आगामी लोकसभा चुनावो से पहले एनडीए ने बिहार में सीट सहमति बना ली है| बीजेपी और जेडीयू को 17-17 सीटें मिली है जबकि लोजपा को 6 सीटें मिली है| सहमति के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितीश कुमार ने कहा की आगामी लोकसभा चुनाव राम मंदिर या किसी धर्म नहीं बल्कि विकास के मुद्दे पर लड़ा जाएगा| राम मंदिर का मुद्दा कोर्ट में ही हल होना चहिये|

बिहार में बनी एनडीए की सहमति, बीजेपी-जेडीयू 17-17 सीट, लोजपा को मिली 7 सीटें

बीते कई दिनों से एनडीए के अंदर बिहार की सीटों को लेकर घमाशान मचा हुआ था जो की आज खत्म हो गया| एनडीए की सीटें बट चुकी है| इसमें बीजेपी और जेडीयू को 17-17 सीटें तो वही लोक जनशक्ति पार्टी को 7 सीटें मिली है| आपको बता दे की उपेन्द्र कुशवाहा एनडीए से अलग हो चुके है| बिहार में लोकसभा की कुल 40 सीटें है| बीते कई दिनों से बीजेपी और जेडीयू के अलावा लोजपा में भी टेंशन थी जो आज खत्म हुई|

राज्यों में मिली हार की जिम्मेदारी ले पार्टी नेतृत्त्व: गडकरी

बीते कई दिनों से केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में है क्योकि खुद कही ना कही अपनी पार्टी के खिलाफ बोल देते हैं| अब उन्होंने पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए कहा है की पांच राज्यों में मिली हार की जिम्मेदारी पार्टी नेतृत्व को लेनी चहिये| विफलता कस श्रेय कोई नहीं लेना चाहता है लेकिन सफलता में सब आगे आते है| आपको बता दे की गडकरी इससे पहले भी पार्टी के ऊपर सवाल उठा चुके है|

हनुमान जी की जाति बताना एक कुंठित मानसिकता का परिचय: शिवसेना

बीते कई दिनों से बीजेपी नेता हनुमान जी की जाति बता रहे है| कोई उन्हें जाट तो कोई उन्हें दलित और मुसलमान कह रहा है| अब इस विवाद में बीजेपी की सहयोगी पार्टी शिवसेना भी कूद गई है| शिवसेना का कहना है की बीजेपी के द्वारा यूपी में एक नया रामायण लिखने की कोशिश की जा रही है| हनुमान जी के बारे में ऐसा बोलना कुंठित मानसिकता का परिचय है|

नितीश कुमार के सामने नतमस्तक हुए 56 इंच वाले: उपेन्द्र कुशवाहा

बिहार में सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में चल रही खीचतान खत्म हो गई है| इस मामले में एनडीए के पूर्व सहयोगी और रालोसपा चीफ उपेन्द्र कुशवाहा ने तंज कसा है| कुशवाहा ने कहा की नितीश कुमार के सामने 56 इंच के सीने वाले नतमस्तक हो गए है और नितीश ने उन्हें झुका दिया है| आपको बता दे की एनडीए बिहार में अब बीजेपी, जेडीयू और लोजपा ही बचें है|

बीजेपी का पाकिस्तान पर पलटवार, जिसके पास खुद खाने को नहीं है वो दूसरो को सलाह दे रहा है

बॉलीवुड अभिनेता नसीरूद्दीन शाह के मामले में इमरान खान ने जो बयान दिया है उसे लेकर बीजेपी का रवैया काफी सख्त नजर आया है| इमरान के बयान का पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा है की जो अपनी धरती में आतंकवाद को जन्म देता हो और जहानके अल्पसंख्यको की हालत खुद बदतर हो वो दूसरो को सलाह देता है| खुद के पास खाने को नहीं तो ज्ञान नहीं बाटना चाहिए|

हामिद अंसारी के लिए कोर्ट में गवाही देने पहुंची थी लडक़ी, लेकिन नहीं हुई मुलाकात

पाकिस्तान की जेल से छह साल सजा काटने के बाद अपने वतन भारत लौटे मुंबई के सॉफ्टवेयर इंजीनियर हामिल निहाल अंसारी को उसकी लडक़ी ने बचाया है जिससे मिलने वह पाकिस्तान पहुंच गए थे। हामिद अंसारी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बीच हुई बातचीत समाने आई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यह बात मीडिया में बताई।

रणवीर सिंह ने कहा, दीपिका को पाकर सच हो गया मेरा सपना

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह का यह कहना है कि उनका सपना अब सच हो गया है। रणवीर सिंह ने यह कहा है कि वह दीपिका पादुकोण का वह बहुत सम्मान करते हैं। उनके लिए दीपिका पादुकोण एक सपने के सच होने जैसा है। रणवीर सिंह ने यह कहा कि हाल में एक अवार्ड्स की रात मेरे लिए बहुत ही खास रही क्योंकि मेरी पत्नी मेरे बगल में बैठी हुई थी।

मैंने धोखेबाज सुनने की आदत डाल ली है: बेनक्रॉफ्ट

ऑस्ट्रेलिया के निलंबित बल्लेबाज कैमरन बेनक्राफ्ट ने बॉल टेम्परिंग प्रकरण में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए यह कहा है कि उन्हें पता है कि अब लोग उनके लिये धोखेबाज जैसे शब्दों का इस्तेमाल करेंगे और वह इसे सुनने के लिए मानसिक रूप से वह तैयार हो गए हैं। आपको बता दे की मार्च में दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया के बेनक्रॉफ्ट और कप्तान स्टीवन स्मिथ तथा उपकप्तान डेविड वार्नर को गेंद के साथ छेड़छाड़ का दोषी पाया गया था।



from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2T4G9Qc

No comments:

Post a Comment