Sunday, December 23, 2018

नितीश कुमार के सामने नतमस्तक हुए 56 इंच वाले: उपेन्द्र कुशवाहा

नई दिल्ली: बिहार में सीट बंटवारे को लेकर एनडीए में चल रही खीचतान खत्म हो गई है| इस मामले में एनडीए के पूर्व सहयोगी और रालोसपा चीफ उपेन्द्र कुशवाहा ने तंज कसा है| कुशवाहा ने कहा की नितीश कुमार के सामने 56 इंच के सीने वाले नतमस्तक हो गए है और नितीश ने उन्हें झुका दिया है| आपको बता दे की एनडीए बिहार में अब बीजेपी, जेडीयू और लोजपा ही बचें है|


advertisement:


ये बोले कुशवाहा– एनडीए में सीटों के बंटवारे पर बोलते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, ‘बीजेपी के लोग ज्‍यादा कहते थे कि 56 इंच का सीना है, तो 56 इंच के सीने वाले नतमस्‍तक हो गए नीतीश कुमार जी के सामने, और आधा-आधा बंटवारा कर दिया, किसको कितनी सीटों पर लड़ना है इससे जनता को कोई मतलब नहीं है|’ साथ ही केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पर निशाना साधते हुए कुशवाहा ने कहा, ‘पासवान जी ने राज्यसभा में अपनी सीट सुरक्षित कर ली…..| मौसम को पहचान कर अच्छा किया भाई साहब आपने…..| आखिर लोकसभा चुनाव में एनडीए का खाता जो नहीं खुलने वाला है…! अग्रिम बधाई।’ आपको बता दे की कुशवाहा ने अब महागठबंधन का हाथ थाम लिया है जिसमे कांग्रेस, आरजेडी, एनसीपी समेत कई सारे दल है| 



from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2EMC9R4

No comments:

Post a Comment