Sunday, December 23, 2018

राहुल गाँधी एंड कंपनी को नागरिकों नहीं बल्कि घुसपैठियों की चिंता है: अमित शाह

नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनावो से पहले बीजेपी एक बार फिर से एनआरसी का मुद्दा उठाने लगी है और कांग्रेस को घेरने में लगी है| रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बूथ सम्मलेन को संबोधित किया जहाँ उन्होंने कहा की राहुल गाँधी और उनकी कंपनी के लोगों को आम जनता की चिंता नहीं है| बल्कि उन लोगो की है जो ब्लास्ट करते है| जो घुसपैठ करते है उन्हें बचाने के लिए अभी राहुल गाँधी और उनकी कंपनी संसद में हंगामा करने लगेगे|


advertisement:


सिख दंगो पर बोले- शाह ने कहा की “दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के बाद ये साबित हो गया कि देश में सिखों पर जो अत्याचार हुए थे, वह कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने किए थे| केंद्र की भाजपा सरकार ने दंगों के दोषियों को सजा दिलाने का काम किया| भाजपा अध्यक्ष ने कहा- कल दिल्ली विधानसभा में जो घटना हुई, वह सिखों के घावों पर नमक छिड़कने जैसा है| आम आदमी पार्टी को शर्म आनी चाहिए| उसका दोगुला चरित्र सामने आ गया| केजरीवाल की सरकार आई, इतने सारे वादे किए थे| आज उनकी वादों की सूची असफलता की सूची बन गई है| चुनाव से पहले आम आदमी बनकर घूमने वाले आज जेड प्लस सुरक्षा में घूम रहे हैं| उन्होंने जो अस्पताल और स्कूल खोलने के लिए कहा था, वे कहां हैं? 



from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2RbAScq

No comments:

Post a Comment