Sunday, December 23, 2018

राज्यों में मिली हार की जिम्मेदारी ले पार्टी नेतृत्त्व: गडकरी

नई दिल्ली: बीते कई दिनों से केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में है क्योकि खुद कही ना कही अपनी पार्टी के खिलाफ बोल देते हैं| अब उन्होंने पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए कहा है की पांच राज्यों में मिली हार की जिम्मेदारी पार्टी नेतृत्व को लेनी चहिये| विफलता कस श्रेय कोई नहीं लेना चाहता है लेकिन सफलता में सब आगे आते है| आपको बता दे की गडकरी इससे पहले भी पार्टी के ऊपर सवाल उठा चुके है|


advertisement:


इन वजहों से हुई हार– अपनी बात को स्पष्ट करते हुए गडकरी ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद प्रत्याशी मिलने पर बहाना बनाते हैं, कहते हैं कि पोस्टर नहीं मिला, पार्टी से पैसा मांग रहा था तो नहीं दिया, बड़े नेता की सभा मांगी थी तो वो भी नहीं हुई, कैंसिल कर दी| इस प्रकार सारा वातावरण खराब कर दिया और इन सब कारणों की वजह से हार हुई है, जबकि उन्हें हार स्वीकार करनी चाहिए और अपनी गलती माननी चाहिए लेकिन ऐसा आम तौर पर नहीं होता है|

जाहिर है की गडकरी के इस बयान से साफ़ पता चलता है की पार्टी नेतृत्व अभी खुद हार को नहीं मान रहा है| उसने राज्य के मुख्यमंत्रियों के ऊपर ये ठीकरा फोड़ा है| 




from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2SfUwkI

No comments:

Post a Comment