Sunday, December 23, 2018

कान में हो रहा है दर्द तो अपनाएं ये उपाय

सामान्यतः कान में दर्द संक्रमण के कारण होता है, ज्यादातर मामलों में यह सच भी होता है। कान का दर्द होने पर व्‍यक्ति बहुत अधिक परेशान हो जाता है, इसमें बहुत ही असहनीय दर्द होता है। कान में दर्द अधिकतर छोटे बच्चों को होता है। कान में दर्द तब होता है जब कान के मध्‍य से लेकर गले के पीछे यूस्टेचियन ट्यूब पूरी तरह अवरूद्ध हो जाती है।


advertisement:


कान में अत्यधिक दर्द होने पर तुलसी के पत्तों का रस निकाल कर हल्का गर्म करके कान में पूरी तरह डाल लें। इससे दर्द बहुत कम हो जाएगा।

कई बार कानों में लगातार सांय-सांय की बहुत तेज आवाज आती है। जिससे सुनने में बहुत अधिक परेशानी होती है। बादाम का तेल इसके लिए अत्यंत लाभकारी है। कान में बादाम के तेल की कुछ बूंदें डाल लें। इससे बहुत आराम मिलेगी।

कान में दर्द होने पर सरसों के तेल को हल्का सा गर्म करके कान में पूरी तरह डाल लें। इससे दर्द से राहत मिलेगी। वहीँ प्याज भी संक्रमण से छुटकारा पाने और दर्द से आराम दिलाने में बहुत ही कारगर है। प्याज को पीस कर इसका रस निकाल लें और हल्का सा गर्म करके तकरीबन 1-2 बूंद कान में डाल लें।



from हेल्थ – Navyug Sandesh http://bit.ly/2V7pXzi

No comments:

Post a Comment