Friday, January 25, 2019

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हादसा, पेड़ गिरने से चार लोग घायल

देश के सबसे बड़े साहित्य सम्मेलनों में से एक जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के शुरुआती दिन गुरुवार दोपहर बाद इसके लंच एरिया में लगे एक पेड़ की डाली नीचे आ गिरी, जिससे चार लोग घायल हो गए।


advertisement:


आयोजकों ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “डिग्गी पैलेस के प्रतिनिधियों वाले क्षेत्र में पेड़ का एक हिस्सा नीचे आ गिरा, जिससे चार लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया और एहतियाती उपाय किए गए। हालात काबू में हैं और महोत्सव तय कार्यक्रम के अनुसार जारी है।

एक मेडिकल टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों का उपचार किया। लंच एरिया केवल प्रतिनिधियों के लिए था और महोत्सव में आने वाले अन्य लोगों को यहां जाने की इजाजत नहीं थी।



from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2WjEpFl

No comments:

Post a Comment