Thursday, April 16, 2020

भरतपुर से आज सामने आये 23 नए कोरोना पॉजिटिव मामले, अकेले बयाना के 22 मरीज

राजस्थान के जिले भरतपुर से गुरूवार को 23 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये है। जिनमें से बयाना क्षेत्र के 22 संक्रमित शामिल है। वही एक अन्य केस तिलकनगर भरतपुर निवासी 17 वर्षीय युवक के रूप में सामने आया है। बयाना के सभी 22 संक्रमित कसाईपाड़ा इलाके से है। इस इलाके से पहले भी 15 संक्रमित मामले आ चुके है। इसी के साथ अब भरतपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 43 पर पहुंच गया है।

बयाना कस्बे के कसाईपाड़ा मोहल्ले में 13 अप्रेल को 11 और कोरोना संक्रमित मिले थे। अब तक कसाईपाड़ा में 37 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। आज के नए केस सामने आने के बाद बयाना में महाकर्फ्यू को और सख्त कर दिया गया है। जिसके बाद किसी को भी अपने घर से बाहर जाने नहीं दिया जा रहा है। शहर के हर हिस्से में पुलिस ने बेरिकेड्स लगा दिए है। साथ ही पुलिसकर्मी 24 घंटे निगरानी में लगे हुए है। जरुरी चीजों को होम डिलीवरी हो रही है।

बयाना के कसाईपाड़ा में पहली बार 7 अप्रेल को तीन कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे। जिनमें 18 वर्षीय युवक और 42 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री मालूम की गई थी। जोकि जमात में ट्रेन से जयपुर और सीकर के रामगढ़ होकर लौटे थे। जिसके बाद मस्जिद में किशोर और वैर के 80 वर्षीय बुजुर्ग से मिले और उन्हें भी संक्रमित कर दिया। फिर युवक से उसका पिता संक्रमित हुआ और बाद में अन्य लोग भी संक्रमित होते चले गए।

यह भी पढ़े: मेडिकल सप्लाई करने के लिए मॉरिशस ने किया भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद
यह भी पढ़े: राजस्थान में आज सामने आये 28 नए कोरोना संक्रमित, जयपुर से नहीं आया कोई नया मामला



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2yo8hsg

No comments:

Post a Comment