
कोरोना महामारी के चलते देश लॉकडाउन है। ऐसे में हिंदी सिने इंडस्ट्री में भी काम-काज ठप हो गया है। लेकिन फिल्म मेकर्स और कलाकार जो संभव है वो सभी काम अपने-अपने घरों से ही कर रहे है। इसी बीच अभिनेता अजय देवगन की फिल्म चाणक्य की चर्चाएं तेज हो गई है। यह एक पीरियड-ड्रामा फिल्म होगी। जिसमें अजय देवगन चाणक्य की भूमिका में दिखाई देंगे। सबसे खास बात यह है कि इस किरदार को निभाने के लिए अजय गंजे भी होंगे।
जानकारी के मुताबिक फिल्म ‘चाणक्य’ के लिए अजय देवगन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। कयास लगाए जा रहे है कि अजय इस फिल्म के किरदार में ढलने के लिए जल्द ही अपना सर मुंडवाने जा रहे है। दरअसल लॉकडाउन से पहले यह फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज में थी। नीरज पांडे के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अजय के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होगी। निर्देशन नीरज कह चुके है कि अजय को चाणक्य के किरदार की सच्चाई को बरक़रार रखना होगा।
चाणक्य से सम्बंदित कई धारावाहिक टीवी पर आ चुके है। ऐसे में लोगों के मन में चाणक्य की छवि साफ है। इसलिए अजय को इस किरदार के लिए काफी परिश्रम करना होगा और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा। बता दे चाणक्य के किरदार के लिए अजय को मस्तक पर चंदन, गेरुआ वस्त्र और गंजे सिर पर पीछे की ओर एक लंबी शिखा आदि रखने होंगे। अजय को चाणक्य के किरदार में देखना काफी दिलचस्प होगा और फैंस भी इसके लिए बेताब होंगे।
यह भी पढ़े: दिल्ली में पिज्जा डिलीवरी बॉय हुआ कोरोना संक्रमित, मालवीय नगर के 72 घर क्वारंटीन
यह भी पढ़े: दिल्ली में दो पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एक का पूरा परिवार हुआ संक्रमित
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/3chim9c
No comments:
Post a Comment