
अभिनेता करण वाही की मम्मी ‘वीना वाही’ ने 4 महीने में 18 किलो वजन कम किया है। वह हाइपोथाइरॉइड की मरीज है, इसके बावजूद उन्होंने यह बड़ा कारनामा कर दिखाया है। इस बीमारी में मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है और व्यक्ति का वजन बढ़ने लगता है। ऐसी समस्या के बावजूद करण की मम्मी का यह कारनामा वाकई में काबिलेतारीफ है। अपनी मम्मी से जुड़ा एक वीडियो करण ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह इमोशनल दिखाई दे रहे है।
वीडियो में करण ने कोच ताहिरा का शुक्रिया किया है। वह कहते है कि उनकी मम्मी 62 साल की है और स्कूल की वाइस प्रिंसिपल रह चुकी हैं, लेकिन अब रिटायर्ड है। जीवन में हमेशा एक्टिव रहने वाली उनकी मम्मी रोजाना पार्क में वॉक के लिए जाती हैं और स्विमिंग करती हैं। लेकिन वजन बढ़ने की समस्या उनके साथ लंबे समय से रही है। इस वजह से उन्होंने सब कुछ खाना भी बंद कर दिया था, लेकिन वजन कम नहीं हो रहा था।
करण कहते है कि उनकी मम्मी ने चार महीने में 18 किलो वजन कम कर किया है। इसकी वजह से वह गर्व महसूस कर रहे है। उनके मुताबिक कोच ताहिरा ने उनकी मम्मी की डाइट में कुछ बदलाव किये। जिसके बाद मम्मी ने हाइपोथाइरॉइड की मरीज होते हुए भी 18 किलो वजन 4 महीने में कम कर दिखाया है। इसके अलावा करण ने अपनी मम्मी का एक फोटो कोलाज पोस्ट किया है, जिसमें उन्हें वजन घटने से पहले और बाद के रूप में देखा जा सकता है।
यह भी पढ़े: भारत सरकार ने अल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर के निर्यात पर लगाई रोक
यह भी पढ़े: अजिंक्य रहाणे ने बताया, कोरोना काल के बाद हो सकते है क्रिकेट मैदान पर ये बड़े बदलाव
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2W6oZWK
No comments:
Post a Comment