Friday, May 8, 2020

बनाया जाएगा फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ का सीक्वल, प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने किया कंफर्म

लॉकडाउन के बीच बॉलीवुड में सबसे ज्यादा चर्चाएं पुरानी फिल्मों के सीक्वल्स की हो रही है। अजय देवगन, तब्बू, रकुल प्रीत स्टारर फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ के सीक्वल्स की घोषणा के बाद अब फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के सीक्वल की खबरें भी जोरों पर है। इस फिल्म के सीक्वल के लिए निर्माता भूषण कुमार ने भी कन्फर्मेशन दे दी है। बता दे फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ साल 2018 में रिलीज हुई थी, जिसमें कार्तिक आर्यन, नुसरत भरूचा और सनी सिंह नजर आये थे।

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 108 करोड़ रूपये का कारोबार किया और सुपरहिट साबित हुयी। इस फिल्म की सफलता ने कार्तिक आर्यन को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था। एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने इस फिल्म का सीक्वल बनाने की बात कही है। उनका कहना था कि वह जल्द ही ‘सोनू के टीटू की स्वीटी 2’ बनाने वाले है क्योंकि यह आगे ले जाने के लिए बेहतरीन फ्रेंचाइजी है।

इस दौरान भूषण कुमार ने कई साउथ फिल्मों के राइट्स खरीदने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि वह लॉकडाउन के बाद कुछ साउथ फिल्मों के राइट्स खरीदने के बाद उनका रीमेक बनाएंगे। फ़िलहाल भूषण कुमार की फिल्म ‘भुज: द प्राइड ऑफ नेशन;’ की शूटिंग लॉकडाउन की वजह से रुकी हुई है। जिसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है। दूसरी तरफ टी सीरीज की फिल्म सत्यमेव जयते 2 की रिलीज भी टलने की कगार पर है।

यह भी पढ़े: फेसबुक और सिल्वर लेक के बाद, अब यह अमेरिकी फर्म करेगी जियो में 11,367 करोड़ रुपये का निवेश
यह भी पढ़े: औरंगाबाद में हुआ बड़ा रेल हादसा, पटरी पर सो रहे 14 मजदूरों को मालगाड़ी ने कुचला



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Aa5QL3

No comments:

Post a Comment