Tuesday, August 7, 2018

करुणानिधि की तबीयत नाज़ुक , अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण

तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके के प्रमुख करुणानिधि की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। अस्पताल के डॉक्टर्स के अनुसार उनके लिए अगले 24 घंटे बेहद अहम है। उन पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। उनके समर्थकों का अस्पताल के बाहर जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। नितिन गडकरी भी करुणानिधि का हालचाल जानने चेन्नई के कावेरी अस्पताल पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात की।


advertisement:


अस्पताल की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि करुणानिधि की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुयी है। उन की उम्र के लिहाज़ से डॉक्टर्स को उनके शरीर के सभी ऑरगन्स को सही तरीके से फंक्शन कराने में काफी मुश्किलें आ रही है। करुणानिधि 29 जुलाई से आईसीयू में हैं।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एस थिरुनावुककरसर भी उनसे मिलने गए थे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा भी उनसे मुलाकात कर चुके हैं।

करुणानिधि 94 वर्ष के हैं।पांच बार मुख्यमंत्री रहे करुणानिधि 2003 में आखिरी बार मुख्यमंत्री बने थे।

जस्टिस जोसेफ आज लेंगे शपथ, सीनियरिटी घटाने पर CJI से मिले नाराज जज

The post करुणानिधि की तबीयत नाज़ुक , अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2vqJLmb

No comments:

Post a Comment