अभी हाल ही में एक टीचर द्वारा अपने छात्रा के साथ ऐसा काम किया गया जिसने गूरू और शिष्या के रिश्तें को शर्मसार कर दिया है। जानकारी के मुताबिक वडोदरा के मांजलपुर क्षेत्र में एक टीचर एक्जाम में अच्छे अंक दिलाने के नाम पर एक साल तक छात्रा को अपने हवस का शिकार बनाता रहा।
जब पुलिस को इस घटना का पता चला तो उन्होंने मामलें की सख्ती से कार्यवाही करते हूए आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के दिए बयान के अनुसार टीचर वीनू कटारिया छात्रा को बायोलॉजी का ट्यूशन देता था। वीनू एक प्राइवेट ट्यूशन क्लास चलाता है।
वह छात्रा को अच्छे अंक दिलाने के नाम पर एक साल तक उसके साथ जबरदस्ती दूष्कर्म करता रहा और साथ ही छात्रा का वीडियों बना कर उसे ब्लैकमेल करता था। छात्रा से जब इतना सब होने के बाद सहन नहीं हुआ तो उसने अपने साथ हुए घटना की जानकारी अपने घर वालों को दी। इसके बाद घर वालो ने पुलिस में जाकर आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज करा दिया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता का समझते हूए केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी और आरोपी को अपने हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की पडताल करके ये पता लगाने की कोशिश कर रही है, पीडित छात्रा के अलावा टीचर ने और कितनी छात्रों का यौन शोषण किया है।
The post परीक्षा में अच्छे अंक दिलाने के बहाने अध्यापक ने छात्रा के साथ किया ये घिनौना काम appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2KBbw07
No comments:
Post a Comment