हाल ही में रिलीज हुई मुल्क फिल्म दर्शकों के साथ फिल्म समीक्षकों की भी तारीफ बटोर रही है। फिल्म को लेकर काफी अच्छी रिपोर्ट आ रही है। फिल्म के सब्जेक्ट लाइन की सभी तारीफ कर रहे हैं। लेकिन, कुछ ऐसे लोग भी हैं जो आलोचक भी हैं और फिल्म की आलोचना कर रहे हैं। लेकिन, फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा को ट्रोल करने के चक्कर में एक शख्स खुद इसका शिकार हो गया।
पवन सिंह के गाने ने मचाई धूम, 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले: VIDEO
अनुभव सिन्हा ने अपने जवाब से इस आलोचक की बोलती बंद कर दी। दरअसल, मुल्क फिल्म को लेकर विकास पांडे नाम के शख्स ने ट्वीट किया कि मुल्क एक फ्लॉप फिल्म है। अनुभव ने अपनी हाजिर जवाबी दिखाते हुए उस शख्स यानि विकास से कहा कि तुम वही हो ना जो नहीं हुए। गौरतलब है कि विकास शब्द सोशल मीडिया पर काफी प्रचलित है।
Vo #Mulk super flop ho gayi na? Ab liya jaye @anubhavsinha ji ka? #JalePeNamak
— Vikas Pandey (@MODIfiedVikas) August 5, 2018
आप वही विकास हैं न जो नहीं हुए? https://t.co/H0xDzpIpqd
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) August 5, 2018
इस शब्द का इस्तेमाल यूजर्स मोदी सरकार के मीम के लिए करते हैं। मुल्क फिल्म ऐसे मुस्लिम शख्स की कहानी है जिसे खुद को देशभक्त साबित करने के लिए कानूनी लड़ाई लडऩी पड़ती है। इस फिल्म में इसी संघर्ष को दिखाया गया है। फिल्म में ऋषि कपूर और तापसी पन्नू ने मुख्य किरदार निभाया है।
The post विकास का अनुभव सिन्हा पर हमला, ऐसे दिया जवाब appeared first on Navyug Sandesh.
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2AOThVq
No comments:
Post a Comment