हरियाणा में आधार कार्ड का पंजीकरण एवं अपडेटेशन की सुविधा डाक घरों, बैंकों, सरकारी दफ्तरों एवं ई-दिशा केंद्रों में दी जाएगी। आपको बता दे की यह जानकारी मंगलवार को चण्डीगढ़ में हरियाणा के मुख्यसचिव डीएस ढेसी की अध्यक्षता में यूनिक आइडेंटिफिकेशन इम्प्लीमेंटेशन कमेटी की 10वीं बैठक में दी गई।
बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को 0-5 वर्ष की आयु के बच्चों का आधार पंजीकरण की व्यवस्था को दुरूस्त करने, हारट्रोन को आधार पंजीकरण के टेबलेट उपलब्ध करवाने तथा स्कूली बच्चों के आधार पंजीकरण एवं बायोमीट्रिक चिन्ह के कार्य के लिए कैंप लगाये जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह कहा कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग दिव्यांग, वृद्घजनों के आधार पंजीकरण सुविधा प्रदान करना पूर्ण्तः सुनिश्चित करें। उन्होने बताया कि हरियाणा 0-5 वर्ष के बच्चों के आधार पंजीकरण में 99.7 प्रतिशत के साथ देश में पहले स्थान पर है। इसके अलावा कुल आधार पंजीकरण में छठें स्थान पर है। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि आधार पंजीकरण न होने के किसी भी लाभार्थी को दी जाने वाली सुविधाएं कतई बंद नहीं होनी चाहिए।
The post बच्चों के आधार पंजीकरण में देश में पहले स्थान पर है हरियाणा appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2ASvdB2
No comments:
Post a Comment