Tuesday, August 7, 2018

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में निकली है बम्पर नौकरियां, एेसे करें आवेदन

भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड ने कोऑर्डिनेटर, इंस्ट्रक्टर, सर्वे इन चार्ज एवं सर्वेयर के 3108 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी इच्छा से इनके लिए अप्लाई कर सकते है।
शैक्षिक योग्यता
डिप्लोमा (लाइवस्टॉक) / डिग्री (एग्रीकल्चर) + 5 साल का एक्सपीरियंस / 10 वीं / 12 वीं / स्नातक डिग्री
पद विवरण
सेण्टर कोऑर्डिनेटर
इंस्ट्रक्टर
सर्वे इन चार्ज
सर्वेयर
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 25-45 साल के बीच होनी चाहिए
चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन शॉर्टलिस्टिंग एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा ।
सैलरी
सेण्टर कोऑर्डिनेटर- 15,000 /- रुपये
इंस्ट्रक्टर- 12,000 /- रुपये
सर्वे इन चार्ज – 10,000 /- रुपये
सर्वेयर- 8,000 /- रुपये


advertisement:


आवेदन कैसे करें
उपरोक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट के जरिए इनके लिए अप्लाई कर सकते है।

उड़ीसा जिला कल्याण कार्यालय में होनी है बम्पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

The post भारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड में निकली है बम्पर नौकरियां, एेसे करें आवेदन appeared first on Navyug Sandesh.



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2Kz6a5q

No comments:

Post a Comment