आज भारत वर्ष आजादी का 72वां जश्र यानि स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी का यह पांचवा संबोधन होगा। आज प्रधानमंत्री आम लोगों के लिए विशेष घोषणाएं भी कर सकते हैं। पीएम मोदी अपने भाषण में सरकार की उपलब्धियां लोगों के सामने रखेंगे। साथ ही वह भविष्य की कुछ योजनाओं का खाका भी सामने रख सकते हैं।
पीएम मोदी अपने भाषण में उज्जवला योजना, घर घर बिजली, रोजगार, स्वच्छ भारत अभियान, विदेशी मोर्चे पर सफलता और मजबूत संबंध, भ्रष्टाचार पर प्रहार जैसी एनडीए सरकार की कई उपलब्धियों का जिक्र कर सकते हैं ।
चीन में भारतीय करेंसी छपने की खबर पर मचा सियासी घमासान, थरूर ने मांगा जवाब
इसके अलावा पीएम मोदी जनता की मूलभूत सुविधाओं से जुड़ीं गुड्स एंड सर्विस टैक्स, जनधन योजना, बैंक कर्ज डिफॉल्टर्स, सडक़, राजमार्ग और रेलवे, आधार कार्ड, किसान,जन स्वास्थ्य, स्वच्छ भारत मिशन, सामाजिक न्याय जैसी सरकारी योजनाओं और अभियानों की कामयाबी का ब्यौरा पेश कर सकते हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले यह खबर भी आई थी कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत खुलवाए गए जनधन बैंक खातों को लेकर भी प्रधानमंत्री बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
The post स्वतंत्रता दिवस: लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2MwRGs5
No comments:
Post a Comment