केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को यह कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) पर कोई भी राजनीति नही होनी चाहिए क्योंकि यह एक राष्ट्रहित का मुद्दा है। आपको बता दे की सिंह आज आर्यावत बैंक द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे।
उन्होंने कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मैं समझता हूं कि NRC के मुददे पर कोई भी सियासत नही होनी चाहिए। NRC का जो मुददा है वह राष्ट्रहित का मुद्दा है। असम के लोगो की यह एक लंबे समय से मांग थी और उनकी मांग पूरी हुई है।
अनावश्यक कुछ लोगो के द्वारा भय पैदा करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन मैं यह समझता हूं कि किसी को भयभीत होने की आवश्यकता नही है। दावे और आपत्तियां के लिए भी पूरा समय उन्हें मिलेगा और उससे भी संतुष्ट नही होते है तो वह विदेशी नागरिक अधिकरण अवश्य जा सकते है। इससे पहले गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ग्रामीण बैंक देश की बैंकिंग व्यवस्था की रीढ़ हैं। इससे गांव और गरीब के बीच विश्वास का भाव बढ़ता है।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में भी छाया रहा राफेल का मुद्दा
The post राष्ट्रहित का मुद्दा है NRC, नहीं होनी चाहिए राजनीती: राजनाथ appeared first on Navyug Sandesh.
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2AJEP0W
No comments:
Post a Comment