Tuesday, September 25, 2018

75 साल का शख्स बिल्लियों संग झपकी लेकर कमा चुका है 30 हजार डॉलर

अमेरिका के राज्य विस्कॉन्सिन में एक 75 साल के शख्स दुनिया की सबसे अच्छी नौकरी करता है. वह बिल्लियों को पुचकारते और उनकेसाथ झपकी लेते हुए अपना दिन बिताते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि ऐसा करते हुए उन्हें 30 हजार डॉलर मिल चुके हैं.

बिल्लियों के संग झपकी लेते कमाए ड़ॉलर 


advertisement:


दरअसल 6 महीने पहले टेरी लॉरमेन नौकरी से रिटायर हुए, लेकिन अकेले उनका मन नहीं लगा. लिहाजा अपने शहर में बिल्लियों के लिये बने आश्रय केंद्र में जा पहुंचे. अब उनका सारा दिन बिल्लियों के साथ ही गुजरता है. वह बिल्लियों को तैयार करते हैं और उनके साथ झपकी भी लेते हैं. एक दिन किसी ने बिल्लियों के साथ उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दी. लोग उनके काम से इतने खुश हुए कि उस केंद्र को दान भेजने लगे. सिर्फ दो दिन में केंद्र के पास तीस हजार डॉलर एकत्र हो गए.



from रिलेशनशिप – Navyug Sandesh https://ift.tt/2xNCkpv

No comments:

Post a Comment