Wednesday, September 26, 2018

पीएम मोदी का जबरदस्त भाषण, जितना कीचड़ उछालोगे, कमल उतना ही खिलेगा: VIDEO

विपक्ष के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी के हमलों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने जबरदस्त पलटवार किया है। भोपाल में आजमन और बीजेपी कार्यकर्ताओं से खचाखच भरे पंडाल को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने मुझे हटाने के लिए पूरी ताकत लगा दी , मैं 2001 से जब से राजनीति में आया हूं विपक्ष पूरी तरह से मेरा मजाक बनाता आया है, मुझे गाली देने काम करता आया है, लेकिन, आपको एक बात बता दूं कि जितना आप कीचड़ उछालोगे कमल उतना ही खिलेगा।

बीजेपी विकास के मुद्दे पर चुनाव में उतरेगी। विपक्ष समाज को तोडऩे की कोशिश कर रहा है, झूठ फैला रहा है। उनको उनका रास्ता मुबारक। भाजपा राष्ट्र निर्माण के लिए हमेशा काम करेगी।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2QY2rCU

No comments:

Post a Comment