
विपक्ष के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी के हमलों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने जबरदस्त पलटवार किया है। भोपाल में आजमन और बीजेपी कार्यकर्ताओं से खचाखच भरे पंडाल को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने मुझे हटाने के लिए पूरी ताकत लगा दी , मैं 2001 से जब से राजनीति में आया हूं विपक्ष पूरी तरह से मेरा मजाक बनाता आया है, मुझे गाली देने काम करता आया है, लेकिन, आपको एक बात बता दूं कि जितना आप कीचड़ उछालोगे कमल उतना ही खिलेगा।
It has been 17 years and counting, the Congress has called me all sorts of names. The have heaped abuses, even mocked my poverty.
The more they abuse me, the more the Lotus will shine! pic.twitter.com/POrQYUThDI
— Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2018
बीजेपी विकास के मुद्दे पर चुनाव में उतरेगी। विपक्ष समाज को तोडऩे की कोशिश कर रहा है, झूठ फैला रहा है। उनको उनका रास्ता मुबारक। भाजपा राष्ट्र निर्माण के लिए हमेशा काम करेगी।
बीजेपी विकास के मुद्दे पर चुनाव में उतरेगी।
विपक्ष समाज को तोड़ने की कोशिश कर रहा है, झूठ फैला रहा है। उनको उनका रास्ता मुबारक।
भाजपा राष्ट्र निर्माण के लिए हमेशा काम करेगी। pic.twitter.com/AcFmdEAa30
— Narendra Modi (@narendramodi) September 25, 2018
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2QY2rCU
No comments:
Post a Comment