Saturday, October 6, 2018

एक क्लिक में जानिए आज के सभी प्रमुख समाचार (06/10/2018)

प्रमुख समाचार (06/10/2018)

मैं देश के लिए भले प्रधानमंत्री, लेकिन भाजपा के लिए बस एक कार्यकर्त्ता: मोदी


advertisement:


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को जिले के कायड़ सभा स्थल में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया| इस दौरान मोदी को सुनने के लिए प्रदेश के कई हिस्सों से कार्यकर्त्ता आये थे| अपने संबोधन में मोदी ने कहा की “मैं भले ही देश के लिए प्रधानमंत्री हूँ लेकिन भाजपा के लिए बस एक कार्यकर्त्ता हूँ और हमेशा अपना काम निष्ठा से करना जनता हूँ”|

चुनाव आयोग ने घोषित की चार राज्यों में चुनाव की तिथियाँ

निर्वाचन आयोग के द्वारा चार राज्यों में चुनाव की तिथियाँ घोषित कर दी गई है| इसमें मध्यप्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और छत्तीसगढ़ शामिल है| तेलंगाना में चुनाव कब होगे इसके लिए चुनाव आयोग बाद में प्रेस कांफ्रेस करके जानकारी देगा| चुनाव तिथियों के घोषित होते ही राज्यों में आचार संहिता भी लागू हो गई है|

भारत और रूस की दोस्ती में पुतिन की महत्वपूर्ण भूमिका: पीएम मोदी

भारत यात्रा पर आए रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री के बीच बातचीत और मुलाकात के बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। भारत और रूस ने अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, रेलवे, एमएसएमई और उर्वरकों जैसे क्षेत्रों पर महत्वपूर्ण समझौतों और एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।

प्रशांत चौधरी व संदीप कुमार का समर्थन करने पर तीन थाना प्रभारी और सिपाही निलंबित

उत्तर प्रदेश सरकार जहां विवेक तिवारी की हत्या के मामले में कड़े एक्शन ले रही है वहीं, यूपी पुलिस के जवान विवेक तिवारी पर गोली चलाने वाले सिपाही प्रशांत चौधरी व संदीप कुमार के समर्थन में एकजुट हो रहे हैं। इन सिपाहियों के समर्थन में लखनऊ में कुछ सिपाहियों ने काला दिवस मनाने का प्रयास किया। इसकी फोटो वायरल होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा एक्शन लेते हुए अनुशासनहीनता करने वाले सिपाहियों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई।

PM मोदी का आरोप, वोट बैंक की राजनीति करती है कांग्रेस

PM नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति कर लोगो को बांटने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि जनता ऐसे लोगों को अपने क्षेत्र में घुसने नही दें। मोदी ने अजमेर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 60 वर्षो तक लोगों में दरार पैदा करने की राजनीति की है जो हमें मजूंर नहीं है। हम सबका साथ सबका विकास के लक्ष्य को लेकर देश को सही दिशा में ले जा रहे है। उन्होंने कहा कि वोट बैंक की राजनीति चुनाव तक ही सीमित नहीं रहती बल्कि पूरी व्यवस्था को सीमित कर देती है।

मोदी जी महंगे होते पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाइए: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बढ़ती पेट्रोल ओर डीजल कीमतों को लेकर निशाना साध रहे हैं। राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर कह है कि आदरणीय श्री मोदीजी, आम जनता पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दामों से बहुत ज्यादा परेशान है।

केंद्र सरकार को पेट्रोल-डीजल में 10 रुपए प्रति लीटर की कमी करनी चाहिए: केजरीवाल

विपक्षी पार्टियों के हमले जारी हैं, वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर 2.50 रुपए घटाने के बाद बड़ा हमला बोला है।मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, इन दामों में कम से कम 10 रुपये की राहत होनी चाहिए थी। इसका सीधा लाभ आम जनता को मिलता।

नवंबर में ब्रेक्जिट प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद

यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन-क्लाउड जुनकर का यह कहना है कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (EU) से बाहर निकलने की प्रक्रिया ‘ब्रेक्जिट’ नवंबर में पूरी होने की उम्मीद है। उन्होंने यह कहा कि यूरोपीय परिषद कुछ कुशल प्रयास करेगी ताकि ब्रेक्जिट समझौता नवंबर में पूर्ण हो सके।

200 करोड़ के बजट में बनाई जा रही है शाहरूख खान की फिल्म जीरो

दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान की आने वाली फिल्म जीरो तकरीबन 200 करोड़ के बजट में बनाई जा रही है। आपको बता दे की शाहरूख खान इन दिनों आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही फिल्म जीरो में काम कर रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है यह फिल्म शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी और महंगी फिल्म है। फिल्म में शाहरुख खान एक बौने आदमी का किरदार निभाते नजर आएंगे।

डोपिंग के आरोप में शहजाद पर लगा 4 महीने का प्रतिबंध

दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) ने बोर्ड के डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन करने के गंभीर आरोप में तकरीबन चार महीने का प्रतिबंध लगाया है जो 10 जुलाई 2018 से प्रभावी होगा।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2IG7zbd

No comments:

Post a Comment