Friday, October 5, 2018

अमेरिकी धमकी से नहीं डरा भारत, रूस के साथ साइन की पांच एस-400 सिस्टम डील

नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति पुतिन अपने दो दिवसीय भारत दौरे पर दिल्ली पहुचे जहाँ हैदराबाद हाउस में मोदी और पुतिन की मुलाकात हुई| ये दौरा इसलिए अहम् कहा जा रहा था की इस दौरान भारत और रूस के बीच एस-400 डील होनी थी लेकिन अमेरिका ने इस डील से मना किया था| लेकिन खबर है की ये डील भारत और रूस के बीच साइन हो गई है|


advertisement:


 

ये है इस डील में– इस डील के साथ ही इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) की ताकत में दोगुना इजाफा होगा| यह डील करीब पांच बिलियन डॉलर यानी 39,000 करोड़ रुपए की है| इसके तहत भारत को पांच सिस्‍टम मिलेंगे| गौर करने वाली बात यह है कि इस डील पर ही अमेरिका की ओर से मंगलवार को प्रतिबंधों की धमकी आई थी| इस सिस्‍टम को भारत के रक्षा क्षेत्र में एक मील का पत्‍थर माना जा रहा है| सूत्रों की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भारत को कुल रकम की सिर्फ 15 प्रतिशत कीमत अदा करना होगी और वह भी फाइनल कॉन्‍ट्रैक्‍ट के साइन होने पर| बाकी की रकम डिफेंस सिस्‍टम की डिलीवरी पर दी जाएगी| इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) को एस-400 मिसाइल की पहली स्‍क्‍वाड्रन मिलेगी| करीब 24 माह यानी दो वर्षों के अंदर पूरी तरह से यह सिस्‍टम स्‍क्‍वाड्रन का हिस्‍सा होगा जिसमें कमांड पोस्‍ट्स लेकर, लॉन्‍चर्स, लॉन्‍चर व्‍हीकल्‍स समेत कई अहम चीजें शामिल होंगी| सभी पांच स्‍क्‍वाड्रन्‍स को आने में कम से कम पांच वर्ष का समय लगेगा|

 

इस डील के बाद चीफ एयरमार्शल धनोआ ने कहा है की सरकार लगातार हमारी ताकत में इजाफा कर रही है| यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण डील है|



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2pDMzJw

No comments:

Post a Comment