बिग बॉस 12 सीजन प्रसारण जारी है, इस सीजन मे एक से बढक़र एक विवाद ओर लव स्टोरीज देखने को मिल रही हैं, बिग बॉस 12 में जहां 65 वर्षीय भजन गायक अनूप जलोटा 23 वर्षीय जसलीन की रिलेशिनशिप खासी चर्चा बटोर रही है, वहीं बिग बॉस 11 में एक कंटेंस्टेंट जोड़ी ऐसी थी जिसने बिग बॉस 11 में काफी विवाद पैदा किए। आइये जानते हैं ऐसी ही जोडिय़ों के बारे में जिनकी वजह से बिग बॉस 11 काफी चर्चा में रहा।
निस्संदेह बिग बॉस 11 शो अब तक का सबसे विवादास्पद सीजन रहा। शो में हिना खान और अर्शी खान जैसी बेहद विवादास्पद लोग भी थीं, और शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता जैसे भी हैं, जिन्होंने एक दूसरे से विवाद के बाद दूरी बनाए रखी। लेकिन, पुनीष और बंदगी कालरा की जोड़ी अपनी करीबियों के कारण काफी सुर्खियों में रहीं। यह दोनों एक दूसरे से खुल्लम खुल्ला रोमांस करते नजर आए। हद से ज्यादा करीब आने में किसी प्रकार का गुरेज नहीं करते थे और किसी के भी सामने इंटीमेट होने में भी नहींं शर्माते थे।
इनका एक वीडियो इंटरनेट और सोशल मीडिया साइटों पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें बंदी और पुनीश बंद लाइट में अश्लील बातचीत कर रहे थे। बंदी और पुनीश सोफे पर बैठे हैं और बाद में पुनीश बंदगी को अपने शॉट्र्स को खोलने के लिए कहता है, उसके बाद वह अपनी टी-शर्ट निकालने की बात कहता है।
हालांकि, बंदगी झिझकती है और पुनीश उसे समय बर्बाद न करने और जल्दी करने के लिए कहता है। वह पुनीश को स्वार्थी कहती है और कहती है कि 5 मिनट के लिए भी उसका उस सोफे पर बैठना मुश्किल हो रहा है, जबकि वह 4 बजे तक उस सोफे पर बठे रहे। हालांकि, यह वीडियो अज्ञात कारणों से इंस्टाग्राम से हटा दिया गया था।
from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2D0YdH3
No comments:
Post a Comment