Thursday, October 25, 2018

फैशन क्षेत्र में उतरे सैफ अली खान, मिंत्रा के साथ लांच किया हाउस ऑफ पटौदी

मिंत्रा ने सैफ अली खान के साथ, ‘हाउस ऑफ पटौदी’ को लॉन्च करने की घोषणा की है। यह एथनिक वियर ब्रांड पटौदी परिवार की नज़ाकत और उनकी समृद्ध विरासत से प्रेरित है, जिसमें संस्कृति और परंपरा सही मायनों में झलकती है। ‘हाउस ऑफ पटौदी’ का सह-स्वामित्व मिंत्रा, एक्सीड एंटरटेनमेन्ट और सैफ अली खान के पास है। यह प्राचीन व कंटेम्पररी स्टाइल और पसंद का उदाहरण पेश करता है।


advertisement:


यह पुरूषों और महिलाओं के लिये एक ऐसा लाइफस्टाइल ब्रांड है जोकि फैशन के पारखियों और शौकीनों की जरूरतों को पूरा करता है। इसके प्रत्येक परिधान में ना केवल स्टाइल का निचोड़ है, बल्कि यह पटौदी परिवार की विरासत की समृद्ध कहानी और इतिहास को भी बयां करता है। इस कलेक्शन में इंडियन ट्रेडिशनल वियर शामिल हैं। इसका कॉन्सेप्ट रोज़ाना के रूप में तैयार किया गया है और कंटेम्पमररी एथनिक टच के साथ यह हर दिन पहने जाने वाले पोशाक हैं।

इस रेंज के अंतर्गत पुरूषों के लिये कुर्ते, शेरवानियां और नेहरू जैकेट्स की पेशकश की गई है, जबकि महिलाओं के लिये कुरता सेट, लहंगे और ड्रेसेस को पेश किया गया है। हाउस ऑफ पटौदी के प्रोडक्ट् एक्सक्लूसिव रूप से मिंत्रा और जबॉन्ग पर, 25 अक्टूबर से उपलब्धि होंगे। उनकी कीमत मेन्स के लिये 1500-15000 रुपये तक होगी और वुमन्स के लिये 2000-20000 रुपये तक होगी।

इस ब्रांड की डिजाइन टीम सैफ अली खान के साथ काम कर रही है; यह उनके पर्सनल स्टाइल स्टेटमेंट से प्रेरित है और उसे डिजाइन किया गया है, जो इस लाइन को परफेक्ट बनाता है। इसकी मॉडलिंग पटौदी खानदान और कंटेम्पररी आधार पर की जा रही है, जोकि इसे मॉर्डन फैशन शॉपर्स से जोड़ता है। हाउस ऑफ पटौदी एथनिक वियर सिर्फ त्योटहारों और खास अवसरों पर विशेष परिधान पहनने की सोच को बदलने पर आधारित है। वह इसे हर दिन पहने जाने वाले कपड़ों के रूप में ला रहे हैं।

 



from मनोरंजन – Navyug Sandesh https://ift.tt/2qaklpL

No comments:

Post a Comment