Saturday, October 6, 2018

मैं देश के लिए भले प्रधानमंत्री, लेकिन भाजपा के लिए बस एक कार्यकर्त्ता: मोदी

अजमेर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को जिले के कायड़ सभा स्थल में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया| इस दौरान मोदी को सुनने के लिए प्रदेश के कई हिस्सों से कार्यकर्त्ता आये थे| अपने संबोधन में मोदी ने कहा की “मैं भले ही देश के लिए प्रधानमंत्री हूँ लेकिन भाजपा के लिए बस एक कार्यकर्त्ता हूँ और हमेशा अपना काम निष्ठा से करना जनता हूँ”|


advertisement:


 

जनता को दिया हिसाब– सूबे की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की यात्रा के समापन में पहुचे मोदी ने कहा की “पांच साल तक सरकार चलाने के बद जनता के बीच जाकर पाई-पाई का हिसाब देना यह बताता है की हमारे बीच जनता ही जनार्दन है और वसुंधरा जी ने ऐसा ही किया है”| कांग्रेस को घेरते हुए मोदी ने कहा की “एक तरफ विकास की बात है और दूसरी तरफ वोट बैंक की राजनीति है| उन्हें कभी हिन्दू मुस्लिम खेलने में मजा आता है, कभी जाति-विरादरी खेलने में मजा आता है और कभी आम जन को भडकाने में मजा आता है लेकिन हमारा उद्देश्य केवल और केवल विकास है’| मोदी ने कहा की “वोट बैंक की राजनीति करने वालो को अब हिंदुस्तान के किसी भी कोने में मत घुसने देने दीजिये वोट बैंक की राजनीति करने वाले लोगों की मानसिकता यह है, जहां मौका मिले टुकड़े करो, जहां मौका मिले दरार पैदा करो, जहां मौका मिले एक दूसरे के सामने कर दो वह लड़ते रहेंगे और एक को गले लगाकर अपना उल्लू सीधा करते रहेंगे”|

 

पांच साल में अभूतपूर्व विकास: वसुंधरा राजे

इस दौरान वसुंधरा राजे ने आम जनता को संबोधित कहा की “एक तरफ कांग्रेस के पचास साल थे जिसमे कोई भी काम नहीं हुआ और दूसरी तरफ हमारे पांच साल है| पहले शिक्षा के क्षेत्र में राजस्था 26वें नम्बर में आता था लेकिन हमने उसे दूसरे नम्बर में लाकर खड़ा कर दिया| राजे ने कहा कि 50 साल में राजस्थान में 7 मेडिकल कॉलेज बनाए गए तो पूरे राजस्थान में 5 साल के अंदर हमने 7 मेडिकल कॉलेज बनाए| हम कई साल से यमुना के पानी की राह देख रहे थे, लेकिन आपके प्रयासों से हमने जिस एमओयू पर साइन किया उससे सीकर, चूरू और झुंझुनूं को फ्लोराइड मुक्त पानी मिल सकेगा|

 

आपको बता दे की आज से राज्य में आचार संहिता भी लागू हो गई है और आगामी 7 दिसम्बर को सूबे में चुनाव है|



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2PhzMYa

No comments:

Post a Comment