Friday, November 2, 2018

छत्तीसगढ़: रेणु जोगी का टिकट कटा, जनता कांग्रेस से लड़ सकती हैं चुनाव

विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट कांग्रेस पार्टी ने जारी कर दी है। इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे अजित जोगी की पत्नी रेणु जोगी को टिकट नहीं दिया गया है। कोटा विधानसभा सीट से दावेदारी जताने वाली रेणुजोगी की जगह पार्टी ने विभोर सिंह को मैदान में उतारा है।


advertisement:


विभोर सिंह छत्तीसगढ़ पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात थे। हाल ही में नौकरी से इस्तीफा देकर उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा था। मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक रेणुका जोगी ने नाराजगी जाहिर की है। कहा जा रहा है कि अब वह पति अजीत जोगी की पार्टी में शामिल हो सकती हैं।

रेणु जोगी ने टिकट काटे जाने के बाद ऐलान किया है कि वो कोटा से चुनाव लड़ेंगी लेकिन उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि किस पार्टी से चुनावी मैदान में उतरेंगी।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2SCuZmg

No comments:

Post a Comment