
पटना: राज्य के सबसे ताकतवर घरानों में एक लालू यादव के परिवार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है और इसका संकेत आज खुलेआम लालू यादव के बड़े बेटे तेजस्वी यादव ने दे दिया है| उन्होंने अपनी पत्नी ऐश्वर्या से तलाक लेने के लिए पटना सिविल कोर्ट में अर्जी डाल दी है| अर्जी में कहा गया है की वो अब ऐश्वर्या के साथ नहीं रहना चाहते है| आपको बता दे की ऐश्वर्या भी पूर्व मंत्री चन्द्रिका की बेटी है|
पहले भी आई थी खबरें- आपको बता दे की पहले भी लालू यादव के परिवार में फूट की खबरें आई थी और कहा जा रहा था की तेजस्वी यादव के आगे बढने से तेजप्रताप यादव नाराज है| अब उन्होंने ऐश्वर्या के खिलाफ तलक की अर्जी देकर कही ना कही इस फूट को जनता के सामने लाकर खड़ा कर दिया है की लालू परिवार में सबकुछ ठीक नहीं है| तेज प्रताप यादव 13 (1) (1a) हिंदू मैरिज एक्ट के तहत तलाक के लिए अर्जी दे दी है| मिली जानकारी के मुताबिक, कोर्ट ने तेजप्रताप यादव की तलाक की अर्जी मंजूर कर ली है| तलाक की अर्जी का केस नम्बर 1208 है| कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए 29 नवम्बर की तारीख तय की है| कोर्ट 29 नवम्बर को तेजप्रताप की तलाक की अर्जी पर सुनवाई करेगा|
धूमधाम से हुई थी शादी– जाहिर है की छ महीने तक ना चलने वाली तेजस्वी और ऐश्वर्या की शादी बहुत धूमधाम से हुई थी| बिहार समेत देश के कई बड़े राजनीतिक घराने इसमें शामिल हुए थे| खुद लालू यादव स्वास्थ के आधार पर बेल लेकर बाहर आये थे| उन्होंने ऐश्वर्या को खुद के लिए भाग्यशाली बताया था|
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2QfcBOT
No comments:
Post a Comment