Friday, November 2, 2018

ठाकरे परिवार में संपत्ति विवाद समाप्त, उद्धव के बड़े भाई ने वापस ली याचिका

मुंबई: बीते कई सालों से बाला साहेब ठाकरे के परिवार में सम्पत्ति का विवाद चल रहा था जो की आज शुक्रवार को तब खत्म हो गई जब उद्धव के बड़े भाई जयदेव ने बॉम्बे हाईकोर्ट कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली| जयदेव में इसमें बाला साहेब के द्वारा बनाई गई उस वसीयत को चुनौती दी गई थी जो उन्होंने अपनी मौत से पहले बनाई थी|


advertisement:


ये दी थी चुनौती– इस वसीयत के मुताबिक जयदेव को कुछ भी नहीं दिया गया है। जयदेव ने वसीयत को गलत बताते हुए कहा कि उनके पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और भाई उद्धव ठाकरे का उन पर प्रभाव था| जयदेव के अलावा बाल ठाकरे ने अपने तीसरे बेटे बिंदुमहादेव ठाकरे या उनके परिवार के नाम कुछ नहीं छोड़ा| इस मामले में कोर्ट ने हलफनामा स्वीकार करते हुए 26 नवम्बर तक वसीयत प्रमाणपत्र को दस्तावेज में वर्णित उद्धव ठाकरे और चार अन्य परिजनों के पक्ष में जारी कर दिया जाए|

ये कहना था ठाकरे– इस मामले में पहले बाल ठाकरे ने कहा था की “जयदेव एक विद्रोही की तरह रहते है| उन्होंने कभी हमसे रिश्ता नहीं बनाया| पत्नी स्मिता से तलाक के बाद वो अलग रहने लग गए थे जिससे हमारा नाता उनसे टूट गया था|



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2RucVt0

No comments:

Post a Comment