Sunday, December 23, 2018

अलका लांबा ने ट्विटर से हटाई राजीव गांधी प्रस्ताव की प्रति, बताई यह वजह


आप विधायक अलका लांबा ने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर खुशी जाहिर की है। मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि पार्टी में राजीव गांधी के भारत रत्न वापसी प्रस्ताव को लेकर कोई कलह नहीं है और ना ही पार्टी ने यह प्रस्ताव पेश किया है और आप विधायक अलका लांबा से इस्तीफा मांगने की बात झूठी और मीडिया द्वारा फैलाई गई है।


advertisement:


इसके बाद अलका लांबा ने ट्वीट करते हुए खुशी जाहिर की। अलका लांबा ने कहा कि मैंने इस्तीफा नहीं दिया है। उन्होंने एक के बाद एक दो ट्वीट कर कहा कि मुझे बेहद ख़ुशी महसूस हो रही है कि पार्टी ने देश द्वारा राजीव गांधी जी को दिए गए भारत रत्न का समर्थन किया है, राजीव गांधी के बलिदान और त्याग को यह देश कभी नहीं भुला सकता है। मैं उस प्रस्ताव की प्रति को हटा रही हूं, जो कि विधानसभा में पास ही नहीं हुआ।



from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2CvIM8f

No comments:

Post a Comment