जयपुर: राजस्थान में गहलोत सरकार अपने काम को लेकर लगातार सक्रिय हो रही है| कर्जमाफी के बाद अब गहलोत सरकार ने संविदाकर्मियों को लेकर एक बड़ा फैसला किया है| गहलोत सरकार ने 10 हजार संविदाकर्मियों को नए साल का तोहफा देते हुए सहकारी संस्थाओं के संवदाकर्मियों के मानदेय में 4 से 8 हजार रुपये की बढोतरी की है| इस बारे में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने जारी किए हैं| अधीनस्थ अधिकारियों के 8 हजार रुपये, वरिष्ठ अधिकारियों के 7 हजार, मंत्रालयिक सेवा,वाहन चालकों के 6-6 हजार रुपये बढ़ोतरी की है| आपको बता दे की विधानसभा चुनावो से पहले संविदा कर्मियों ने हड़ताल भी थी जिसे लेकर गहलोत सरकार ने ऐसा कदम उठाया है|
एक्शन में सभी मंत्री– जाहिर है की सरकार बनने के बाद सभी मंत्री अब एक्शन में है| हर एक विभाग का मन्त्री अपने अपने विभाग में हर एक पुरानी फाइल को खोलने में लगा हुआ है| यूडीएच मंत्री शान्ति धारीवाल ने साफ़ कर दिया है की बीजेपी कार्यालय को बांटी गई जमीनों की जाँच की जाएगी| इसके अलावा पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह भी अब नए नए तरीके सामने लेकर आ रहे है|
from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2StdCUD
No comments:
Post a Comment