Monday, December 31, 2018

छात्रों को मर्डर की सलाह देने वाले कुलपति से सरकार ने मांगा जवाब

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रफेसर राजाराम यादव ने गाजीपुर जिले में कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र हो तो पीटकर आना, मर्डर करके आना। यह बयान के बाद निशाने पर आए कुलपति ने रविवार को मीडिया पर अपने बयान को तोड़-मरोड़ करके पेश करने का आरोप लगाया। उत्तर प्रदेश सरकार ने उनसे बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है।


advertisement:


कुलपति प्रफेसर राजाराम यादव ने कहा, ‘मैं छात्रों को बहादुर बनाने के उद्देश्य से साहित्यिक जोश भर रहा था। अपने अधिकारों के लिए पीछे नहीं हटना चाहिए। बुराइयों का नाश करने के लिए मर्डर करने जैसी स्थिति हो, ऐसे में छात्र पीछे नहीं हटे।’

कुलपति प्रफेसर राजाराम यादव ने कहा कि मीडिया अगर शुरू से लेकर अंत तक बयानों को सुनेगा तो उसका मतलब समझ में आ जाएगा। उन्होंने कहा, ‘ साहित्यिक वीर रस से सराबोर सम्बोधन मैंने छात्रों के हौसला अफजाई के लिए दिया। वह एक तंज था, उसे सीधा मर्डर से जोड़ना मेरी तनिक भी मंशा नहीं थी। कुलपति ने कहा, ‘मैं अटल हूं और छात्रों को बहादुर बनाने के लिए जोश भरता रहूंगा। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कुलपति के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि उन्हें अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।



from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2BNRcq2

No comments:

Post a Comment