
बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह का कहना है कि हुए तीन राज्यों के नतीजे बीजेपी के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन 2019 के चुनाव में बीजेपी की ही सरकार बनेगी। अमित शाह ने कहा कि विधानसभा चुनावों को लोकसभा चुनाव से नहीं जोड़ा जा सकता क्योंकि दोनों चुनावों के अलग मुद्दे होते हैं। उन्होंने कहा, “यह हमारा काम है कि लोगों को राजी करें लेकिन अगर जनादेश हमारे खिलाफ है तो हम उसे भी स्वीकार करते हैं। जमीनी स्तर पर मुद्दे अलग-अलग होते हैं।”
अमित शाह ने कहा, ‘‘2014 में भाजपा की छह राज्यों में सरकार थी और अब हमारी सरकार 16 राज्यों में है। अब बताइये कि 2019 के चुनाव कौन जीतेगा। हम चुनाव परिणामों पर आत्ममंथन करेंगे। महागठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक भ्रांति है, इसका कोई अस्तित्व नहीं है। ये सभी क्षेत्रीय नेता हैं, एक-दूसरे की मदद नहीं कर सकते हैं। ”
उन्होंने दावा किया कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि 2019 के चुनावों में नरेंद्र मोदी के खिलाफ किसे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार खड़ा किया जाता है।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2EvyEhg
No comments:
Post a Comment