Monday, December 31, 2018

मायावती ने कांग्रेस को दी समर्थन वापिस लेने की धमकी

नई दिल्ली: एमपी में कांग्रेस को बहुमत नहीं मिला था लेकिन बसपा और सपा के समर्थन से उसने सरकार बना ली है| हालाँकि सरकार बनाने के कुछ दिन बाद ही मायावती का बागी तेवर सामने आने लगे है| मायावती ने कहा है की राजनीतिक द्वेषता के कारण बसपा के लोगो पर बीजेपी ने जो केस लगायें है उन्हें कांग्रेस वापिस लें नहीं तो वो समर्थन वापिस ले लेंगी| आपको बता दे की बीते दिन कांग्रेस ने एलान किया था की राजनीतिक कारणों से जिन कांग्रेस नेताओ पर बीजेपी वालों ने केस किया है उसे वापिस लिया जाएगा|


advertisement:


सपा भी नाराज– जहाँ एक ओर मायावती ने बागी तेवर दिखाएँ है तो वही अखिलेश यादव भी एमपी कांग्रेस से नाराज चल रहे है| उन्होंने अपने इकलौते विधायक को मंत्री नहीं बनाये जाने पर नाराजगी जाहिर की है| इसके लिए उन्होंने कांग्रेस को थैंकू कहा है| आपको बता दे की जब कांग्रेस को बहुमत नहीं मिली थी तो मायावती ने आगे होकर कांग्रेस को समर्थन दिया था| इसके लिए कमलनाथ ने उन्हें धन्यवाद भी दिया था की बिना किसी शर्त के मायावती ने उन्हें समर्थन दिया है और इसके लिए उनका धन्यवाद|



from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2EZktkP

No comments:

Post a Comment