
नई दिल्ली: नीति आयोग ने सरकार को कुछ ऐसे कदम सुझाएँ है जिससे आने वाली पीढ़ी को बेहतर बनाया जा सकता है| “स्ट्रेटजी फॉर न्यू इंडिया एट 75” कार्यक्रम में नीति आयोग ने कहा की “हमारे आसपास भारी संख्या में बिकने वाले मादक पदार्थो जैसे की सिगरेट, शराब, तम्बाकू और बीड़ी की कीमतों को बढ़ा देना चहिये| इसके अलावा बच्चो को स्कूल में योग सिखाया जाना चहिये जिससे वो मजबूत और केन्द्रित होगे”|
स्वास्थ सेवाओं में व्यय अधिक– आयोग की ओर से कहा गया है कि भारत में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपेक्षित तौर पर ध्यान नहीं दिया गया है| लोगों को बीमारियों के बारे में जागरूक करना, इससे बचने के लिए सुझाव देने पर खास ध्यान नहीं दिया गया| मौजूदा समय में स्वास्थ्य के लिए जागरूक करने के क्षेत्र में अलग-अलग कुल 6.7 फीसदी ही व्यय किया जाता है| वहीं लोगों के इलाज पर 51 फीसदी व्यय किया जाता है, जबकि बाकी का पैसा दवाओं, अन्य मेडिकल सामान और मरीजों को ले जाने में व्यय किया जाता है| आयोग ने कहा की स्कूल की शिक्षा के जरोये बच्चो में स्वास्थ को लेकर जागरूकता फैलाई जानी चहिये और उन्हें इसके बारे में बताया जाना चहिये|
आपको बता दे की नीति आयोग ने अधिक से अधिक इस बात पर जोर दिया की कैसे स्कूल के लेवल से ही बच्चो को बेहतर भविष्य के लिए तैयार किया जा सकता है|
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2QIM00E
No comments:
Post a Comment