Thursday, December 20, 2018

तीनो राज्यों में कर्जमाफी के बाद बोले राहुल “इट्स डन”

नई दिल्ली: राहुल गाँधी में आजकल गजब का आत्मविश्वास दिखाई दे रहा है| तीन राज्यों में चुनाव जीतने के बाद अब उनकी नजर लोकसभा में है इसीलिए तीनो राज्यों में कांग्रेस सरकार अपने वादे पूरे करने में लगी हुई है| एमपी, छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान में कर्जमाफी होने के बाद राहुल गाँधी ने कहा की “इट्स डन, हमने जो कहा था वो करके दिखा दिया”|


advertisement:


राहुल ने ये कहा– राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘इट्स डन, हमनें 10 दिनों में कर्ज माफ करने का वादा किया था लेकिन 2 दिनों में ही इसे पूरा कर दिखाया| बता दें कि सरकार के इस कदम से राजस्थान सरकार के खजाने पर 18,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा| मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में नई मुख्यमंत्रियों के शपथ ग्रहण के साथ ही किसानों के कर्ज माफी की घोषणा कर दी गई थी|

चुनावो में किया था वादा– आपको बता दे की पांच राज्यों में चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गाँधी ने वादा किया था की आप सरकार बनने के बाद दस दिन गिन लेना, दस दिन के अंदर अंदर आपका कर्जा माफ़ कर दिया जाएगा| अब तीनो राज्यों में कर्जा माफ़ हो गया है जिससे काफी हद तक जनता खुश है लेकिन उसे इन्तजार है की कांग्रेस अपने बाकी के वादें जल्द से जल्द पूरा करें|



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2rJaoR2

No comments:

Post a Comment