ट्रिपल तलाक़ के लिए संख्या बल की बात करें तो राज्यसभा में सरकार के पास संख्या बल नहीं बल्कि विपक्ष बहुमत में है। इसलिए राज्यसभा में तीन तलाक बिल पास कराना केंद्र सरकार के लिए आसान नहीं होगा। बीजेपी ने इसके लिए व्हिप भी जारी कर दी है, जिससे उनके सभी सांसद सदन में मौजूद रहें।
लोकसभा में तीन तलाक बिल 27 दिसंबर को पास हो चुका है। वहां इस बिल के समर्थन में 245 तो विपक्ष में 11 मत मिले थे। राज्यसभा के 244 सांसदों में बीजेपी के पास 73 सांसद हैं। उसके सहयोगियों में जेडीयू के 6,अकाली दल के 3 और शिवसेना के 3 सांसद हैं। इनके अलावा कुछ छोटे दलों के 4 सांसदों का समर्थन बीजेपी के साथ है। कुल मिलाकर 244 में से कुल 98 सांसदों का समर्थन इस बिल को मिल सकता है।
सरकार के पास राज्यसभा में इस बिल को पास कराने के लिये बहुमत नहीं है। देखना होगा कि मोदी सरकार इसको कैसे पास करने में सफल होगी।
from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2AmAaiT
No comments:
Post a Comment