सपा-बसपा के गठबंधन में जगह नहीं मिलने के बाद कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर अपने बलबूते चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। पार्टी ने यह भी कहा कि अगर कोई धर्मनिरपेक्ष पार्टी कांग्रेस के साथ चलने को तैयार हो तो उसे अवश्य शामिल किया जाएगा।
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उनकी पार्टी राज्य की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में पहले मिली सीटों की अपेक्षा दोगुनी सीटें जीतने की उम्मीद जताई।
सपा-बसपा गठबंधन में शामिल नहीं किए जाने के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि वह चाहते थे कि गठबंधन में कांग्रेस भी शामिल हो। आजाद ने जवाब नहीं दिया कि महागठबंधन ने कांग्रेस से तालमेल नहीं होने के बावजूद उसके लिये अमेठी और रायबरेली की सीटें छोड़ दी हैं।
उन्होंने कहा कि गठबंधन में जगह नहीं मिलने से कांग्रेस के कार्यकर्ता कतई निराश नहीं हैं, बल्कि पहले शायद 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ते, मगर अब 80 सीटों पर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव लोकतांत्रिक मूल्यों की लड़ाई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपनी कुर्सी की फिक्र है। इस सरकार ने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया। आजाद ने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों, किसानों, पिछड़ों और दलितों के हितों की लड़ाई तो आजादी से पहले ही शुरू कर दी थी।
from देश – Navyug Sandesh http://bit.ly/2H8P1TB
No comments:
Post a Comment