टेक्नोलाॅजी के इस युग में इंटरनेट पर दोस्ती करना बेहद आम है। आजकल आपको सोशल मीडिया के जरिए एक ऐसा प्लेटफाॅर्म प्राप्त हो गया है, जिसकी मदद से आप सात समंदर पार बैठे व्यक्ति से भी एक ही क्लिक पर आसानी से दोस्ती कर सकते हैं। जहां इंटरनेट पर दोस्ती करना आसान है, वहीं इससे आपको काफी खतरा भी उठाना पड सकता है। तो चलिए जानते हैं उन बातों के बारे में, जो आपको इंटरनेट पर दोस्ती करने से पहले याद रखनी चाहिए-
अगर आप किसी को अपना दोस्त बना रहे हैं तो सबसे पहले उसके बारे में पर्याप्त जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। इसके लिए इंटरनेट के ही अलग-अलग प्लेटफार्म का सहारा लिया जा सकता है।
वहीं आप जिससे दोस्ती कर रहे हैं, उसे आप पर्सनली नहीं जानते तो उससे अपनी प्राइवेट फोटो या निजी जिंदगी की बातें शेयर करने से बचें। इन चीजों का गलत इस्तेमाल होेते देर नहीं लगती।
वहीं ऑनलाइन फ्रेंड को सिर्फ अपने कंप्यूटर तक ही सीमित रखें। कुछ लोग अपने ऑनलाइन फ्रेंड पर कुछ इस कदर निर्भर हो जाते हैं कि यदि उनका एक दिन मैसेज न आए या फिर आप उनसे चैट न करे तो आपको एक अजीब सी बैचेनी होने लगती है।
from रिलेशनशिप – Navyug Sandesh http://bit.ly/2WAlHcn
No comments:
Post a Comment