
प्रमुख समाचार (12/03/2019)
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए हार्दिक पटेल
हार्दिक पटेल आधिकारिक तौर पर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं। हार्दिक पटेल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण की। इससे पहले हार्दिक ने 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन दिया था।
बांग्लादेश का मजबूत, खुशहाल और प्रगतिशील होना भारत के हित में है
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि बांग्लादेश का मजबूत, खुशहाल और प्रगतिशील होना भारत के हित में है। कोविंद ने कहा कि दोनों देशों के सामने एक जैसी चुनौतियां हैं और दोनों का इतिहास, संस्कृति और पारिवारिक व्यवस्था एक जैसी हैं।
गुजरात: कई कांग्रेस विधायक हुए भाजपा में शामिल
गुजरात में कांग्रेस विधायक वल्लभ धाराविया BJP में शामिल हो गये हैं। उन्होंने कल विधानसभा से त्यागपत्र दे दिया था। धाराविया BJP प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। इससे पहले मनवाडर से कांग्रेस विधायक उंझा और हलवद ध्ररांद्रा भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में चले गये हैं।
भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता
महाराष्ट्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल के पुत्र सुजे विखे पाटिल आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये हैं। मुम्बई में आयोजित एक कार्यक्रम में श्री विखे मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब दानवे की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए। राधाकृष्ण विखे पाटिल महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं।
मतदान के अधिकार पर राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर का नहीं पड़ेगा कोई असर
असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुकेश साहू ने कहा है कि राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर का लोकसभा चुनावों में मतदान के अधिकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। साहू ने कहा कि जिसका नाम मतदाता सूची में होगा, वह वोट डाल सकेगा, चाहे उसका नाम नागरिक रजिस्टर के अंतिम मसौदे में हो या न हो।
जम्मू कश्मीर: कुपवाड़ा जिले में बर्फीले तूफान से तीन लोगों की मौत
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बर्फीले तूफान से तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ये घटना कल रात उस समय हुई, जब कारनाह के छह लोग कुपवाड़ा से अपने घर पैदल लौट रहे थे। इनमें से तीन लोग सुरक्षित हैं।
RBI की नहीं थी नोटबंदी पर सहमति , लेकिन मोदी सरकार का बताया बड़ा कदम
विपक्ष की बड़ी पार्टी कांग्रेस ने नोटबंदी पर दावा करते हुए कहा है कि इस के ऐलान से कुछ घंटे पहले ही आरबीआई ने मोदी सरकार को अपनी असहमति जता दी थी। एक आरटीआई के जरिये उस बैठक का ब्यौरा सामने आया है.
अमेरिका में काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी हुईं नस्लीय टिपण्णी का शिकार
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी अमेरिका में नस्ल भेदभाव का शिकार हुई। तनीषा ने दावा किया कि उनके साथ एक रेस्टोरेंट मेंबदतमीजी हुई। उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।तनीषा मुखर्जी ‘क्राई अमेरिकन चैरिटी गाला फंक्शन’ का हिस्सा बनने के लिए गई थीं। वहां पर एक रेस्टोरेंट में शख्स उनके साथ बदतमीजी की।
कॉमेडियन अली असगर का हुआ ऐक्सिडेंट, ट्रक से टकराई कार
कमीडियन अली असगर की कार दक्षिणी मुंबई में जब वह एक सिग्नल पर रुकी तभी किसी ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी। इससे अली की कार आगे खड़े एक ट्रक में जा टकराई। हालांकि उन्हें इस दुर्घटना में कोई चोट नहीं आई।
स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नमेंट में खेलेंगे साइना-समीर
दो बार की चैंपियन साइना नेहवाल और गत चैंपियन समीर वर्मा स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नमेंट में भारतीय चुनौती की अगुआई करेंगे। समीर ने पिछले साल यही से अपने शानदार अभियान की शुरआत की और करियर की सर्वश्रेष्ठ 11वीं रैंकिंग भी हासिल की।समीर इस टूर्नमेंट के पहले दौर में क्वॉलिफायर से भिड़ेंगे। समीर को दूसरे दौर में भारतीय बी. साई प्रणीत का सामना करना पड़ सकता है।
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2J7ZmAq
No comments:
Post a Comment