Tuesday, March 12, 2019

अपने एक्स पार्टनर को भूलकर भी न कहें यह बातें

जब दो लोग प्यार मंे होते हैं तो उन्हें पूरी दुनिया ही हसीन लगती है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि वह रिश्ता टूट जाता है। ब्रेकअप के बाद बहुत से लोगों को मूव आन करने में परेशानी होती है। ना चाह कर भी एक्स को याद करना और उनसे फिर वापस जुड़ने की इच्छा बार-बार जाग ही जाती है। कई लोग ब्रेकअप करने के बाद भी कहीं न कहीं उनसे जुड़े रहने की कोशिश करते हैं। अगर आप भी ऐसा ही करते हैं तो अब संभल जाइए। अपने एक्स पार्टनर से ऐसी बातें भूल से भी न कहें-


advertisement:


ब्रेकअप का पहला रूल कभी अपने एक्स को मिस यू ना लिखें। इससे उन्हें तो इसका अहसास होगा ही कि आप उनसे अभी भी प्यार करते हैं। साथ ही आप भी एक्स की तरफ वापस झुकते चले जाएंगे और कभी मूवऑन नहीं कर पाएंगे।

ब्रेकअप के बाद अपने एक्स से मदद लेने से परहेज करें। इससे आप हमेशा उन पर ही डिपेंडेंट रहेंगे। माना कभी आपके एक्स हो चुके पार्टनर हर छोटी-बड़ी चीज़ में हेल्प करते थे। लेकिन आपको समझना चाहिए कि अब वक्त बदल चुका है।

आपकी लाइफ में क्या चल रहा है इससे आपके एक्स-पार्टनर को कोई इंटरेस्ट नहीं, इसीलिए अपनी सेल्फीज़ उन्हें बार-बार भेजने के बजाय खुद की लाइफ एंजॉय करें



from रिलेशनशिप – Navyug Sandesh https://ift.tt/2u2nvhc

No comments:

Post a Comment