आपका प्यार भरा रिश्ता वास्तव में तभी चलता है, जब दोनों ही पार्टनर उसके लिए मेहनत करे। लेकिन अमूमन देखने में आता है कि महिलाएं तो अपने रिश्ते के लिए काम करती हैं लेकिन पुरूष उसे बहुत अधिक सीरियसली नहीं लेते। इतना ही नहीं, कभी-कभी पुरूष कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो उनके रिश्ते पर भारी पड़ जाता है। तो चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ गलतियों के बारे में-
अक्सर पुरूष महिलाओं की बात को ज्यादा तवज्जो नहीं देते। महिलाओं को अटेंशन न देना शायद आपको सही लगता हो लेकिन इससे महिला को काफी बुरा लगता है। इसलिए आप अपनी पार्टनर को अनसुना करने की गलती न करें।
कुछ पुरूष चाहते हैं कि उनकी पार्टनर उनके हिसाब से ही काम करें। लेकिन कभी भी अपने पार्टनर को कंट्रोल करने की कोशिश न करें। ऐसा करने से सामने वाले व्यक्ति को रिश्ते में घुटन महसूस होने लगती है। हर किसी को अपना पर्सनल स्पेस रखने का अधिकार होता है।
अगर आप शकी मिजाज के हैं तो आपको आज ही अपनी यह आदत बदल देनी चाहिए। अगर आप अपनी पार्टनर पर बहुत ज्यादा शक करते हैं और बार-बार उनसे झगड़ा करते हैं तो आपकी यह गलती आपके रिलेशनशिप को खराब कर सकती है।
from रिलेशनशिप – Navyug Sandesh http://bit.ly/2DtEQF4
No comments:
Post a Comment