
किसी को किस करना अपनी भावनाओं को इजहार करने का एक बहुत ही प्यारा सा तरीका है। किस जहां एक तरह कपल्स में अत्यधिक प्यार बढ़ाती है वहीं दूसरी ओर सेहत के लिए भी अत्यधिक फायदेमंद है। आज हम आपको किस करने के अनगिनत फायदों के बारे में पूरी तरह बताएंगे।
किस करके आपको एक बहुत ही अलग तरह की खुशी महसूस होती है। इससे रिश्ते में विश्वास बढ़ता है।
पार्टनर के करीब आने के लिए किस बहुत ही बैस्ट तरीका है। किस करके आप अपने पार्टनर को प्यार का इजहार बहुत ही आसानी से सकते है।
किस के दौरान शरीर में एड्रेनालिन नामक हार्मोन पूरी तरह बनता है जोकि दिल के लिए अत्यधिक फायदेमंद है। इससे ब्लड प्रेशर कम करने और शरीर में रक्त संचार ठीक रखने में बहुत मदद मिलती है।
दांतों के लिए किस करना बहुत फायदेमंद होता है। किस के दौरान मुंह में बनने वाली लार दांतों से कैविटी को पूरी तरह दूर करती है। इससे अलावा मुंह में मौजूद बैक्टीरिया खत्म होता है।
from रिलेशनशिप – Navyug Sandesh http://bit.ly/2Y6YG0P
No comments:
Post a Comment