Saturday, August 3, 2019

महिला विधायकों ने मनाया तीज लहरिया-उत्सव

जयपुर। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश की अगुवाई में  महिला विधायकों ने हरियाली अमावस्या के अवसर पर तीज लहरिया-उत्सव मनाया।

महिला विधायकों ने गुरूवार की शाम को सावन की झमाझम के बीच एक होटल में आयोजित तीज लहरिया-उत्सव का आनन्द लिया। मेहन्दी लगाए तथा रंग-बिरंगे एवं लहरियां परिधानों में महिला विधायकों का यह गरिमामय आयोजन राजस्थान की लोक संस्कृति से ओत-प्रोत रहा। 

जिसमें लोक कलाकारों द्वारा लोक गीतों तथा लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां भी दी गई। वहीं इस अवसर पर सावन के गीतों ने महिला विधायकों को सराबोर किया उन्होंने सामूहिक घूमर नृत्य भी किया। 
महिला विधायकों के इस तीज लहरिया उत्सव में विधायक श्रीमती अनिता भदेल, श्रीमती कृष्णा पूनिया, श्रीमती किरण माहेश्वरी, श्रीमती संतोष तथा अन्य महिला विधायक एवं अनेक विधायकों की पत्नियां उपस्थित रही।



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2MA3JEw

No comments:

Post a Comment