Tuesday, December 3, 2019

जमियत उलेमा-ए-हिन्द ने राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद पर सर्वोच्च न्यायलय के फैसले के खिलाफ दायर किया पुनर्विचार याचिका

सर्वोच्च न्यायलय द्वारा राम मंदिर बाबरी मस्जिद विवाद पर दिए गए एतिहासिक फैसले के बाद ऐसा लगा था कि कई सालों से चले आ रहे इस विवाद का अब एक निश्चित हल मिल गया है| लेकिन फिर से एक बार इस विवाद को मुस्लिम पक्षकारों द्वारा पुनः जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है|

जमियत उलेमा-ए-हिन्द द्वारा सर्वोच्च नयायालय के उस एतिहासिक फैसले पर सवाल उठाते हुए पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दि गयी है | इसके अलावा ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का भी कहना है की वो भी 9 दिसम्बर से पहले पुनर्विचार याचिका दाखिल कर देंगे|

मुस्लिम पक्षकारों ने सर्वोच्च न्यायलय के फैसला सुनाने के बाद से ही इसपर आपत्ति व्यक्त करना प्रारंभ कर दिया था | उनका कहना था कि कोर्ट में उनके द्वारा पक्षों को उचित स्थान नहीं दिया गया और वे लोग इस फैसले से संतुष्ट नहीं हैं | अब देखना है कि कोर्ट का इस पुनर्विचार याचिका को लेकर क्या फैसला होता है|



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2DB6Git

No comments:

Post a Comment