Monday, March 30, 2020

चीनी कंपनी ओप्पो आई भारत के लिए मदद को सामने, पीएम राहत कोष में 1 करोड़ का दिया दान

चाइना की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारत में प्रधानमंत्री राहत कोष और उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के संकट कोष में ₹ 1 करोड़ का दान जमा करवाया है। कंपनी ने इसके साथ यह भी कहा कि यह हमारा छोटा सा कदम भारत सरकार और भारतीय जनता को इस महामारी से लड़ने और नागरिकों के लिए दी जा रही सेवाओं को उपलब्ध करवाने में मदद करेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष के नाम पर एक सार्वजनिक ट्रस्ट का निर्माण किया गया है। वहीं पिछले दिनों शनिवार को प्रधानमंत्री ने लोगों से दान के लिए अपील की थी। फिल्म अभिनेता, खिलाड़ियों, सहित कई बिजनेस मैन ने इस राहत कोष में अपनी तरफ से दान दिए हैं।

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो इस कार्य के लिए सामने आई है। इसके साथ ही कंपनी इस मुश्किल के वक्त में अपने ग्राहकों के लिए ऑनलाइन रिपेयरिंग की सेवा भी शुरू की है। जो कि साधारण ट्रबल शूटिंग को सॉफ्टवेयर की मदद से दूर करेगी। कंपनी का कहना है कि हमारे इस कदम से लोगों को काफी फायदा होगा।

वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखकर ओप्पो, विवो और रियल मी ने अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है। साथ ही ओप्पो, विवो जैसी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को घर से ही रहकर काम करने के आदेश भी दिए हैं। वही रियल मी ने भी फैक्ट्री में चल रहे कामकाज को पूरी तरह से रोक दिया।

यह भी पढ़े: कोरोना वायरस लॉक डाउन के दौरान यूजर्स मुफ्त में देख सकेंगे सोनी, जी टीवी और कलर्स के यह चैनल



from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/3auuXW3

No comments:

Post a Comment