देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिन-प्रतिदिन कोरोना के नए मरीज निकलकर सामने आ रहे है। अभी तक देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 31332 तक पहुंच गया है। यही नहीं पिछले 12 घंटे में कोरोना वायरस के 1358 नए मामले सामने आये है। वही 70 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। देशभर में अब तक के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना की वजह से कुल 1007 लोग अपनी जान गंवा चुके है।
देशभर में अभी कुल 31332 मामलों में से 22629 केस सक्रिय है। वही 7696 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घर जा चुके है। कोरोना की वजह से देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। जहां पर कुल 11106 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है और सर्वाधिक 400 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरे नंबर पर दिल्ली है जहां पर अब तक 4446 मामले सामने आ चुके है, जिनमें से 54 लोगों की मौत हो चुकी है। इस दौरान 1078 लोग स्वस्थ होकर लौट चुके है।
इसके अलावा तमिलनाडु में मरीजों की संख्या 3251 और 25 की मौत, मध्य प्रदेश में मरीजों की संख्या 2884 और 120 की मौत, बिहार में मरीजों की संख्या 432 और दो लोगों की मौत, यूपी में मरीजों की संख्या 2549 और 34 लोगों की मौत, राजस्थान में मरीजों का आंकड़ा 3183 और 51 लोगों की मौत, गुजरात में मरीजों की संख्या 4359 और 181 लोगों की मौत, पश्चिम बंगाल में 866 संक्रमित और 22 की मौत और आंध्र प्रदेश में 1548 में से 31 की मौत हुई है।
यह भी पढ़े: कोविड-19: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने की भारत सरकार की सराहना
यह भी पढ़े: लॉकडाउन के दौरान इरफान खान की बिगड़ी तबियत, मुंबई के अस्पताल में कराया गया एडमिट
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2KKvJTy
No comments:
Post a Comment