
कोरोना वायरस की वजह से देश में लगा 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होना है। दूसरी तरफ कोरोना पॉजिटिव मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसी स्तिथि में सभी की चिंता यह है कि लॉकडाउन खत्म होगा या नहीं। इस सवाल का जवाब महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने दिया है। उन्होंने शनिवार को कहा कि लॉकडाउन खत्म होने या नहीं होने का फैसला लोगों द्वारा सरकारी निर्देशों के अनुपालन पर निर्भर करेगा। लेकिन चुनौती फिर भी बनी रहेगी।
उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में लॉकडाउन खुलने के बाद धार्मिक या खेलकूद से जुड़े कार्यक्रमों को इजाजत तब तक नहीं दी जाएगी, जब तक सरकार का अगला नोटिस ना आ जाए। सीएम ठाकरे ने कहा कि सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रूप से विभाजनकारी संदेश फैलाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। बता दे देश में महाराष्ट्र ही ऐसा सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य रहा है। अभी तक राज्य में कोविड-19 के कुल मरीजों की संख्या 537 हो गई है जो कल रात 490 थी।
बता दे शनिवार को अभी तक 47 नये मरीज महाराष्ट्र में सामने आ चुके है। लोक स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक मुंबई में पिछले 12 घंटों में 28 नये मरीज सामने आये है। जिनमें से मुंबई महानगर क्षेत्र से 15, पुणे से 2 और अमरावती तथा पिंपरी चिंचवड़ में एक-एक नया कोरोना केस सामने आया है।
यह भी पढ़े: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा- लॉकडाउन लगने से राज्य सरकारों के खजाने हुए खाली
यह भी पढ़े: दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए आगे आया यशराज फिल्म्स फाउंडेशन, 1.5 करोड़ दान देने की घोषणा
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2yzfJkG
No comments:
Post a Comment