
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग को लेकर अफगानिस्तान ने भारत को धन्यवाद दिया है। गौरतलब है कि भारत ने कोरोना जंग में बिगड़ती स्तिथि में अफगानिस्तान को दवाइयां और अनाज मदद के तौर पर भेजा है। जिसके बाद अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने सोमवार को ट्वीट कर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत का शुक्रिया किया है। जिसके बाद पीएम मोदी ने जवाब देते हुए कहा कि आतंक की तरह कोरोना से साथ मिलकर लड़ेंगे।
सोमवार को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने ट्विटर पर लिखा ‘शुक्रिया मेरे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। हाइड्रोकोक्लोरोक्वीन की 5 लाख गोलियाँ, पेरासिटामोल की 1 लाख गोलियाँ, और 75,000 मीट्रिक टन गेहूँ प्रदान करने के लिए भारत को धन्यवाद देता हूँ। 5000 मीट्रिक टन गेहूं की खेप एक दो दिन में अफगानिस्तान तक पहुँच जाएगी।’ इस ट्वीट के जवाब भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने करीब एक घंटे बाद दिया जोकि ट्विटर यूजर्स को पसंद आया।’
पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा ‘भारत और अफगानिस्तान की दोस्ती स्पेशल है और यह इतिहास, भूगोल और सांस्कृतिक रिश्तों पर आधारित है। लंबे समय तक हम आतंकवाद के खिलाफ साथ लड़ते रहे हैं और अब इसी तरह कोविड-19 का मुकाबला करेंगे।’ गौरतलब है कि अफगानिस्तान में कोरोना से पीड़ित 82,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके है। जिसमें अभी तक करीब 5 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़े: सेक्रेड गेम्स 2 की हीरोइन ने शाहरुख खान से मांगी मदद, ट्वीट कर मांगे PPE किट्स और N95 मास्क
यह भी पढ़े: अजहर अली ने चुनी पाकिस्तान की ऑल-टाइम टेस्ट XI, प्रधानमंत्री इमरान खान को बनाया कप्तान
from देश – Navyug Sandesh https://ift.tt/2VpenSt
No comments:
Post a Comment